फतवा: जिस शादी में डीजे बजेगा वहां निकाह नहीं पढाएंगे मौलाना

  • 6 years ago
Fatwa issued BY moradabad maulaana to not to play DJ in muslims marriage in uttar pradesh

मुरादाबाद जनपद के बिलारी नगर में सुन्‍नी मुस्लिम समाज की एक बैठक में शादी समारोह में डीजे बजाने, बैंड के साथ बारात निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नगर के मदरसा रज़ा-ए-मुस्तफा में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में फैसला लिया गया समाज का जो भी व्यक्ति इस निर्णय को नहीं मानेगा, नगर के उलेमा उसका निकाह नहीं पड़ाएंगें। निर्णय में उन सरकारी आदेशों का भी हवाला दिया गया है, जिनमें समय-समय पर शोर-शराबे को प्रतिबंधित करने की बात कही गई है।