हार्ट की मसल्स में कमजोरी का संकेत है ये लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज । Boldsky

Boldsky
Boldsky
3,150 followers
2 years ago
If your heart is healthy, then the blood will go from the right side of the heart to the lungs where it will get oxygen. After that the blood will go to the left side of the heart so that oxygen can be supplied throughout the body. If there is a disturbance in this, then it can also be due to the weakening of the heart muscles. When the heart is weak, then the heart starts pumping blood more frequently, due to which the stress on the heart muscles increases and the muscles become weak. When its effect reaches the kidney and the kidney comes to know about the problem of low blood flow, then there is a lack of water due to which the problem can increase and the load on the heart increases.

अगर आपका हार्ट हेल्‍दी है तो ब्‍लड, हार्ट के राइट साइड से फेफड़ों की तरफ जाएगा जहां उसे ऑक्‍सीजन म‍िल जाएगी। उसके बाद ब्‍लड हार्ट के लेफ्ट साइड जाएगा ज‍िससे ऑक्‍सीजन को पूरे शरीर में सप्‍लाई क‍िया जा सके। अगर इसमें गड़बड़ी आएगी तो ये हार्ट की मसल्‍स के कमजोर होने के कारण भी हो सकता है। जब हार्ट कमजोर होता हैं तो हार्ट जल्‍दी-जल्‍दी ब्‍लड को पंप करने लगता है ज‍िससे हार्ट की मसल्‍स पर जोर बढ़ता है और मसल्‍स कमजोर हो जाती हैं। जब इसका असर क‍िडनी तक पहुंचता है और क‍िडनी को लो ब्‍लड फ्लो की समस्‍या का पता चलता है तो पानी की कमी हो जाती है ज‍िसके कारण समस्‍या बढ़ सकती है और हार्ट पर लोड बढ़ता है।

#HeartMusclesWeakness

Recommended