virtual सुनवाई में बिस्तर पर लेटे पेश हुए पंजाब पुलिस के X-officer, Court हुई नाराज | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago


In many courts, the system of virtual hearing is still going on. But while lying down, he appeared in front of the court in the virtual hearing.In such a situation, the court expressed strong displeasure on him and giving a warning, Special CBI Judge Sanjeev Agarwal told former Punjab Police officer Sumedh Singh Saini that such action should not happen in future while joining the court proceedings through VC. The dignity of the court should be fully respected.



कई अदालतों में वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था अभी लगातार जारी है.लेकिन वर्चुअल हियरिंग के दौरान अदालतों के सामने कई ऐसे मामले सामने जिन पर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताते हुए जुर्माना भी लगाया.ताजा मामला सामने आया है पंजाब के एक पूर्व पुलिस अधिकारी का जो बिस्तर पर लेटे हुए ही वर्चुअल सुनवाई में कोर्ट के सामने हाजिर हो गए.ऐसे में कोर्ट ने उन पर कड़ी नाराजगी जताई और वार्निंग देते हुए सीबीआई के स्पेशल जज संजीव अग्रवाल ने पंजाब पुलिस के पूर्व अधिकारी सुमेध सिंह सैनी से कहा कि

वीसी के जरिए अदालती कार्यवाही में शामिल होते समय भविष्य में ऐसी हरकत नहीं होनी चाहिए.साथ ही अदालत की मर्यादा का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए.

#court #virtualhearing #sumedh singh saini

court, cbi court, virtual hearing, sumedh singh saini, punjab police, वर्चुअल सुनवाई, कोर्ट, अदालत, सीबीआई कोर्ट, स्पेशल जज, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़