Gurmeet Ram Rahim: 2 हत्याओं के मामले में कोर्ट में सुनवाई आज । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh has been hearing on Saturday in two cases of murder. Security arrangements have already been tightened in the entire area to avoid any kind of fuss. In Panchkula, paramilitary forces and Haryana Police troops have been deployed. Ram Rahim is currently serving a sentence of rape in Rohtak jail.

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ हत्या के 2 मामलों में शनिवार को सुनवाई है। किसी भी प्रकार के उपद्रव से बचने के लिए पूरे इलाके में पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पंचकूला में अर्धसैनिक बलों और हरियाणा पुलिस की टुकड़ियों को तैनात किया गया है। राम रहीम फिलहाल रोहतक की जेल में बलात्कार की सजा काट रहा है।

Recommended