Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/4/2021
सर्दियों में सबको घूमना (travelling in winter) बहुत पसंद है. भारत में सर्दियां (winter in India) कुछ स्थानों पर एकदम रिकॉर्ड तोड़ पड़ती हैं. तो वहीँ भारत एक ऐसे देश के रूप में भी पूरी दुनिया में जाना जाता है जहा भीषड़ गर्मी भी पड़ती है. भारत एक ऐसा देश है जहां चारों मौसम का लुफ्त उठाया जा सकता है. शायद दुनिया के किसी अन्य जगह पर इस तरह की विविधताएं नहीं हैं जैसे कि भारत में है. देश के उत्तरी भाग में तापमान कभी कभी शून्य से नीचे भी चला जाता है. उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी तापमान में गिरावट देखने को मिलती है. जिन स्थानों पर तापमान शून्य डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे चला जाता है, वह लगभग पूरे साल ही ठंडा रहता है. अब कुछ लोगों का मन होता है कि वें बर्फ का मजा लें. अब ऐसे में जिन भारतियों का बजट दूसरे देश में घूमने का नहीं बन पाता है, ऐसे लोगों के लिए हमने भारत की 5 सबसे ठंडी जगहों (India’s top 5 coldest places) की सूचि तैयार की है, जहां का आनंद आप भी इस सर्दी के मौसम में ले सकते हैं.
 
#Travel #TravelIndia #BeautifulPlacesinIndia #ToursandTravel #NewsNation

Recommended