ये बात तो हम सभी जानते हैं कि WHatsApp चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है, कुछ ऐसे रूल्स जो फेसबुक की कंपनी ने हमेशा बनाएं रखे हैं. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन( end-to-end encryption) का मतलब है कि मैसेज भेजने वाला और रिसीवर के अलावा कोई भी तीसरा उन दोनों के मैसेज नहीं पढ़ सकता, यहां तक कि व्हाट्सएप भी नहीं. तो इतने कड़े नियमों के बावजूद, ऐसा क्यों है कि हर बार जब बॉलीवुड कांड होता है, बॉलीवुड( bollywood) से कोई केस सामने आता है, तो इसमें शामिल व्यक्ति की व्हाट्सएप चैट( whatsapp chat ) लीक हो जाती है और एक्सेस करली जाती है. बीते सालों में हमने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के व्हाट्सप्प चैट लीक होने की खबर सुनी है.#newsnationtv, #socialmedia, #health, #lifestyle
Category
🗞
News