Nipah Virus कोरोना से कितना अलग है, दोनों में से ज्यादा खतरनाक कौन सा वायरस है?

  • 3 years ago
Nipah Virus Kerala: केरल इस समय कोरोना के महासंकट से जूझ रहा है. लगातार सक्रिय मरीज बढ़ते जा रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी डरा रहा है...अब इस कोरोना खतरे के बीच केरल के सामने निपाह वायरस (Nipah Virus) की चुनौती आ गई है... रविवार को एक 12 साल के बच्चे ने इस वायरस की वजह से अपना दम तोड़ दिया है...इस वीडियो में देखिए निपास वायरस कितना खतरनाक है. और ये कोरोना से कितना अलग है?

Recommended