केरल में कोरोना वायरस का तीसरा मामले सामने आया, चीन में 350 से ज़्यादा मौतें

  • 4 years ago
चीन में कोरोना वायरस के कारण से कम से कम 360 लोगों की मौत हुई है जबकि मरीज़ों की संख्या 14 हज़ार के पार पहुंच गई है। वहीँ अब भारत में कोरोना वायरस का तीसरा का तीसरा मामला केरल के कासरगोड में सामने आया है वहीँ संक्रमित मरीज़ का इलाज कासरगोड के कंजांगड़ जिला अस्पताल में चल रहा है। जिसके बाद अब भारत ने चीन से आने वालों के लिए ई-वीजा सुविधा की स्थगित कर दी है।
More news@ www.gonewsindia.com