Kidney में Stone होने का खतरा इन लोगों में रहता है ज्यादा ,लक्षणों को न करें नजरअंदाज

  • 3 years ago
Kidney is one of the major organs of our body, whose job is to filter the blood and remove toxins from the body. Actually, the kidney first sends the toxins to the bladder, where they are passed out of the body through urine. But in today's time the risk of kidney related diseases has increased a lot and the main reason for this is poor lifestyle and wrong diet. The problem of having kidney stones is common nowadays, due to which many people are suffering. Although many patients suffering from this disease do not show any symptoms, but some patients have symptoms like abdominal or back pain, frequent urge to urinate, pain with burning while urinating and blood in urine. can be seen.

किडनी हमारे शरीर के प्रमुख अंगों में से एक है, जिसका काम खून को फिल्टर कर शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालना होता है। दरअसल, किडनी विषाक्त पदार्थों को पहले ब्लैडर में भेजती है, जहां यूरिन के जरिये ये शरीर से बाहर निकल जाते हैं। लेकिन आज के समय में किडनी से जुड़ी बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है और इसकी प्रमुख वजह खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान है। किडनी में पथरी होने की समस्या आजकल आम है, जिससे बहुत सारे लोग पीड़ित हैं। वैसे तो इस बीमारी से ग्रस्त कई मरीजों में कोई भी लक्षण नहीं दिखाई देते, लेकिन कुछ मरीजों में पेट या कमर में दर्द, बार-बार पेशाब करने जाने की इच्छा, पेशाब करते समय जलन के साथ दर्द होना और मूत्र में खून आने जैसे लक्षण दिख सकते हैं।

#KidneyStone

Recommended