• 7 years ago
Kidney stones are one of the most painful diseases that can hamper our day-to-day activities to a great extent. Stones are a mineral deposit that are filtered by the kidney and dissolved in urine, which prevents these mineral salt deposits from becoming solid. Now, due to the reasons such as diet devoid of fluids and fibre, rich in animal protein, high BP and dehydration, these solids do not dissolve.


किडनी की पथरी जिसे होती है केवल उसे ही इसके गंभीर दर्द का पता चलता है। यह दर्द काफी असहनीय होता है। किडनी स्‍टोन जितना ही ज्‍यादा बड़ा होता है यह उतना ही दर्दनाक भी होता है। पर ऐसा नहीं है कि इसका कोई इलाज मौजूद नहीं है। बहुत से लोग इसके इलाज के लिये घरेलू उपचारों पर भी भरोसा करते हैं। डॉक्‍टर की दवाइयों के साथ साथ आप कुछ नेचुरल चीजों का भी सेवन कर सकते हैं, जिससे आपकी पथरी कुछ ही दिनों में गल जाएगी। इनमे से कई पदार्थ ऐसे हैं जो भविष्‍य में दुबारा किडनी बनने से रोकेंगे।

Recommended