Bihar Flood: बिहार की 16 लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ से प्रभावित, डूब चुके हैं पूरे-पूरे गांव

  • 3 years ago
बिहार में एक बार फिर बाढ़ से चौतरफा बर्बादी दिख रही है. गंगा (Ganga) और कोसी (Koshi) समेत कई नदियां उफान पर हैं. राजधानी पटना (Patna Capital) पर भी संकट मंडरा रहा है. आंकड़े बता रहे हैं कि 16 जिलों की 70 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ (Flood) से प्रभावित है.#Flood #Floodhavoc #FloodInBihar