Assam floods: Brahmaputra River flows above danger mark. Brahmaputra River is flowing above danger mark, water has entered into the residential areas in Assam’s capital city Guwahati. Floods in Assam have claimed several lives and various people have been affected with it.
असम भीषण बाढ़ की चपेट में है. सूबे के 32 जिले बाढ़ की चपेट में है. ब्रह्मपुत्र नदी का लगातार बढ़ता पानी नए इलाकों को अपनी चपेट में ले रहा है. करीब 46 लाख लोग प्रभावित हैं और राज्य के 4,620 गांव बाढ़ में डूब चुके हैं. गुवाहाटी समेत राज्य के सभी जिलों में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
#AssamFloods #BrahmaputraRiver
असम भीषण बाढ़ की चपेट में है. सूबे के 32 जिले बाढ़ की चपेट में है. ब्रह्मपुत्र नदी का लगातार बढ़ता पानी नए इलाकों को अपनी चपेट में ले रहा है. करीब 46 लाख लोग प्रभावित हैं और राज्य के 4,620 गांव बाढ़ में डूब चुके हैं. गुवाहाटी समेत राज्य के सभी जिलों में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
#AssamFloods #BrahmaputraRiver
Category
🗞
News