वीडियो: राहुल गांधी बोले- मैं भी कश्मीरी पंडित, जम्मू-कश्मीर के साथ हमेशा रहूंगा खड़ा

  • 3 years ago
राहुल गांधी ने इस दौरान वहां जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा, "हमारा परिवार दिल्ली में रहता है, उससे पहले इलाहाबाद में और उससे पहले कश्मीर में। मैं भी कश्मीरियत में विश्वास करता हूं। इसका थोड़ा सा हिस्सा मेरी रगों में भी है।" राहुल गांधी ने कहा कि , "हमने प्यार और जुड़ाव से कश्मीर को अलग तरीके से सुलझाने की कोशिश की लेकिन बीजेपी ने सभी अच्छे कामों को तोड़ दिया है। हम जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोग आहत हैं। मुझे प्यार और समझ का रिश्ता चाहिए। मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा और आपको राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लड़ूंगा। मैं जम्मू और लद्दाख का भी दौरा कर रहा हूं। यह तो शुरुआत है। मुझे दो साल पहले एयरपोर्ट पर रोका गया था और अब मैं बार-बार आऊंगा।
#Rahulgandhi