There is a continuous ruckus in the monsoon session of Parliament. The opposition is attacking the central government on many issues including inflation, farmers' movement and Pegasus espionage scandal, and is demanding discussion, while the government is accusing the opposition of not allowing the house to function. Meanwhile, former Congress President Rahul Gandhi has once again targeted the Modi government. Through a tweet, Rahul has accused the NDA government of suppressing the voice of the opposition.
संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) में लगातार हंगामा जारी है. महंगाई, किसान आंदोलन (Kisan andolan) और पेगासस जासूसी कांड (Pegasus case) समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार (Modi govt) पर हमलावर है, और चर्चा की मांग कर रहा है, तो वहीं, सरकार विपक्ष पर सदन नहीं चलने देने का आरोप लगा रही है. इस बीच कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. राहुल ने ट्वीट के जरिए एनडीए सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया है.
#PegasusSpyware #RahulGandhi #Modigovernment
संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) में लगातार हंगामा जारी है. महंगाई, किसान आंदोलन (Kisan andolan) और पेगासस जासूसी कांड (Pegasus case) समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार (Modi govt) पर हमलावर है, और चर्चा की मांग कर रहा है, तो वहीं, सरकार विपक्ष पर सदन नहीं चलने देने का आरोप लगा रही है. इस बीच कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. राहुल ने ट्वीट के जरिए एनडीए सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया है.
#PegasusSpyware #RahulGandhi #Modigovernment
Category
🗞
News