Weather Update: Delhi-NCR में सुबह-सुबह जोरदार बारिश, IMD ने जारी किया Alert | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Early morning rains have welcomed Delhi. It is raining heavily in many areas. The capital was covered with dark clouds early in the morning and as it got dark during the day itself. At the same time, IMD has issued an orange alert for July 27 and has expressed the possibility of rain with strong winds. Along with this, strong winds are expected at a speed of 30-40 km per hour.

सुबह-सुबह बरसात ने दिल्ली का स्वागत किया है. कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. राजधानी में सुबह-सुबह काले बादल छा गए और जैसे दिन में ही अंधेरा छा गया. वंही IMD ने 27 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

#WeatherUpdate #DelhiRain #MonsoonUpdate