• 5 years ago
The entire North India including Delhi Encier is chilly at this time. On the one hand, where the winter is continuing, on the other hand, the thick fog has doubled the problems of the people. At this time, fog has spread its terror in many states of North India, not only Delhi. The morning of Delhiites occurred amidst dense fog. Visibility was low due to fog, which also affected traffic. The speed of the vehicles was slow, the drivers had to light the lights.

दिल्ली एनसीार समेत पूरा उत्तर भारत इस वक्त ठंड से ठिठुर रहा है. एक तरफ जहां सर्दी का सितम जारी है तो दूसरी तरफ घने कोहरे ने लोगों की परेशानी को दोगुना कर दिया है. इस वक्त केवल दिल्ली ही नहीं नार्थ इंडिया के कई राज्यों में कोहरे ने अपना आतंक फैलाया हुआ है। दिल्लीवासियों की सुबह घने कोहरे के बीच हुई. कोहरा होने से विजिबिलिटी काफी कम रही, जिससे यातायात भी प्रभावित रहा. वाहनों की रफ्तार धीमी रही, वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा.

#IndiaWeather #DelhiWeather #DelhiColdWave

Category

🗞
News

Recommended