Dilip Kumar: बिना बताए घर छोड़ा, सैंडविच स्टॉल चलाया,जीते सर्वाधिक फिल्मफेयर और बन गए ट्रैजेडी किंग

  • 3 years ago
मुंबई, 07 जुलाई। भारतीय सिनेमा के स्तंभ पुरुष दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया। पिछले काफी समय से उनकी तबीयत खराब थी। दिलीप कुमार के निधन से भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है। उन्हें भारतीय सिनेमा का 'पहला खान' और ट्रैजेडी किंग भी कहा जाता था। भारतीय सिनेमा में उन्हें मेथड एक्टर के तौर पर भी जाना जाता था। दिलीप कुमार ने बेहतरीन अभिनेता का सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है, देश में पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड पाने वाले भी दिलीप साहब थे, उन्हें अभिनय की संस्था कहा जाता था, जब बड़े पर्दे पर वह अपने संवाद बोलते थे तो उनके हाव-भाव और संजीदगी को देख लोग सबकुछ भूल जाते थे।