• 7 years ago

Son wealthier than Nitish Kumar, deputy chief minister richer than CM. Nitish Kumar and Deputy CM Sushil Kumar Modi are crorepatis as per annual declaration of assets, Nitish is poorer than his son and Modi poorer than his wife. According to the records, Suresh Kumar Sharma of the BJP is the richest minister in Nitish’s Cabinet, with assets worth over Rs 10 crore, while party colleague. Watch this video for more details.

बिहार सरकार की वेबसाइट पर सीएम नीतीश कुमार, डीप्टी सीएम सुशील मोदी समेत सभी मंत्रियों की संपत्तियों का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है | सीएम नीतीश कुमार की संपत्ति लगातार दूसरे साल कम हुई है| हालांकि उनके पुत्र निशांत कुमार की संपत्ति में थोड़ा इजाफा हुआ है | दरअसल,सीएम ने पहले से ही अपनी अधिकतर चल-अचल संपत्ति पुत्र के नाम कर दी है | नीतीश के बेटे निशांत अपने पिता से ज्यादा अमीर हैं. निशांत के पास 24,697 रुपये नकदी और बैंकों में 80 लाख 26 हजार रुपये की जमाराशि है, जिसमें 63.91 लाख रुपये का फिक्सड डिपोजिट है| निशांत के पास एक चारपहिया वाहन है और वह 1.18 करोड़ रुपये की चल संपत्ति के भी मालिक हैं| पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Category

🗞
News

Recommended