Corona से ठीक होने के बाद भी नहीं वापस आया Smell और Taste तो करें ये उपाय | boldsky

  • 3 years ago
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पहली लहर के मुकाबले काफी संख्या में लोगों को अपना शिकार बनाया और काफी लोगों की जान भी ये वायरस अब तक ले चुका है। हर दिन इस वायरस से काफी लोग संक्रमित हो रहे हैं, ऐसे में इस वायरस की चेन को तोड़ने के लिए अब भी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। यही नहीं, अगर हमें इस वायरस से बचकर रहना है तो हमें बिना किसी काम के फालतू घर से बाहर नहीं जाना चाहिए। साथ ही हमें मास्क जरूर पहनना चाहिए और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि, एक अच्छी खबर ये जरूर है कि हर दिन इस वायरस को मात देकर काफी संख्या में लोग अपने-अपने घर भी लौट रहे हैं। लेकिन जो लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो रहे हैं, उनमें कई तरह के साइड इफेक्ट्स भी देखे जा रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले वो हैं, जिनमें मरीजों को ठीक होने के बाद गंध और स्वाद आने में समय लग रहा है। तो चलिए आपको कुछ तरीके बताते हैं, जो शायद आपकी मदद कर पाएं।

The second wave of corona virus made a large number of people its victims as compared to the first wave and this virus has also taken many lives so far. Every day many people are getting infected by this virus, so people still need to be careful to break the chain of this virus. Not only this, if we want to stay away from this virus, then we should not go out of the house unnecessarily without any work. Also we must wear masks and use hand sanitizers. However, there is a good news that every day a large number of people are returning to their homes after beating this virus. But people who are recovering after getting corona infected, many types of side effects are also being seen. In this, most of the cases are those in which it is taking time for the patients to come to the smell and taste after recovery. So let's tell you some ways, which might be able to help you.

#Smelltaste #Coronavirus

Recommended