कोरोना ने छीने इन क्रिकेटर्स के परिवार के सदस्य

  • 3 years ago
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बनकर टूटा है। इससे खिला​ड़ी भी नहीं बच पाए हैं। इस महमारी के चलते पीयूष चावला, वेदा कृष्णमूर्ति, चेतन सकारिया और आरपी सिंह ने अपनो को खोया है। वेदा कृष्णमूर्ति की तो कोरोना ने दुनिया ही उजाड़ दी। यह उनका जिंदगी का सबसे बुरा रहा है।

Recommended