IPL2021: Chennai's middle order can bat anywhere, Sam Curran after CSK’s win over RR| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
After being put into bat, the MS Dhoni-led Super Kings posted 188/9. But Royals are a team that have almost pulled off a 200+ run chase this season itself. But Chennai bowlers, led by Moeen Ali put up a skilful display at the Wankhede Stadium on Monday to inflict the second loss of the season to the Royals.

आईपीएल 2020 में अपनी फॉर्म से जूझ रही महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2021 फिलहाल ट्रैक पर लौटता नज़र आ रहा है। बीती रात राजस्थान रॉयल्स को मैच नंबर 12 में हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अभी तक खेले 3 मैचों में 2 में जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम के स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने टीम की मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ी पर बड़ा बयान दिया है। दरअसल सैम करन ने कहा है की टीम के पास ऐसे मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ मौजूद है जो किसी भी क्रम में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।

#IPL2021 #SamCurran #CSKvsRR