Punjab में पटाखों से भरी रेहड़ी में धमाका, One died

  • 3 years ago
पंजाब के अमलोह में सोमवार सुबह पटाखों से भरी एक रेहड़ी में धमाका हो गया। धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला गांव टिब्बी का है। जानकारी के अनुसार, ये पटाखे मलोद से अमलोह ले जाए जा रहे थे। हादसा सोमवार सुबह करीब सवा छह बजे हुआ।