पंजाब के तरनतारऩ में नगर कीर्तन के दौरान पटाखों से भरी ट्रॉली में धमाका, 15 लोगों की मौत

  • 4 years ago
पंजाब के तरनतारन में शनिवार को धार्मिक आयोजन के दौरान पटाखों की ट्रॉली में विस्फोट हो गया. घटना में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. श्रद्धालु नगर कीर्तन में शामिल होने बाबा दीप सिंह के जन्मस्थान टाहला जा रहे थे. गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#PunjabTarnTaran #FirecrackerBlast #BlastinTarnTaran