• 3 years ago


Abdul Samad smashes two sixes off Pat Cummins, The batsman from Sunrisers Hyderabad pulled his first ball for an eye-catching six. During the third match of the 14th season of the ongoing Indian Premier League between Sunrisers Hyderabad and Kolkata Knight Riders in Chennai, Sunrisers Hyderabad batsman Abdul Samad treated Kolkata Knight Riders spearhead Pat Cummins with disdain hitting a couple of sixes in his over.


आईपीएल 2021 के तीसरे मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 10 रन से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया, मुकाबला बेहद रोमांचक था, केकेआर ने पहले खेलते हुए नितिश राणा के 80 और राहुल त्रिपाठी के 53 रनों की बदौलत 187 रन बनाए थे जिसके जबाव में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी, हैदराबाद की ओऱ से जॉनी बेयरस्टो ने 55 और मनीष पांडे ने 61 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम के लिए जीत हासिल नहीं कर सके, हैदराबाद की टीम भले ही ही हार गई लेकिन टीम के युवा बल्लेबाज अब्दुल समद ने अपनी छाप छोड़ दी और बता दिया की क्यों उन टीम इतना भरोसा करती है लगातार मौके भी देती आ रही है।

#KKRvsSRH #AbdulSamad #PatCummins

Category

🗞
News

Recommended