• 2 days ago
बिहार में बीपीएससी (BPSC)की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना(Patna) में छात्रों का प्रदर्शन जारी है।वनइंडिया से खास बातचीत में छात्रों ने सीएम (Bihar CM)नीतीश कुमार (Nitish Kumar)को खुली चुनौती दी...साथ ही ये आगे के प्लान का खुलासा किया। वहीं छात्रों ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor)को लेकर भी अपनी बात रखी। आपको बता दें कि छात्रों ने बिहार बंद(Bihar Band) और चक्का जाम का एलान किया था। छात्र 70वीं CCE परीक्षा रद्द करने और अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं..साथ ही और मृतक अभ्यर्थी के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा पेपर लीक से जुड़े माफिया की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं...इसी कड़ी में पटना(Patna) में विद्यार्थियों का आंदोलन जारी है...


#bpscstudentprotest #bpscstudentlathichargevideo #patnastudentprotest #prashantkishor

~HT.178~CO.360~ED.107~GR.125~

Category

🗞
News

Recommended