झुग्गी-झोपड़ियो में लगी भीषण आग, 150 झोपड़ियां जल कर खाक

  • 3 years ago
झुग्गी-झोपड़ियो में लगी भीषण आग, 150 झोपड़ियां जल कर खाक
#jhuggi -jhopadi me lagi aag #150jalkar khak
नोएडा के थाना फेज-3 स्थित सेक्टर 65 स्थित बहलोलपुर की झुग्गी-झोपड़ियो की बस्ती में लगी भीषण आग लग गयी जिसमे सैकडो झोपड़ियां जल कर खाक हो गई। आग पर काबू पाने के लिए जिले भर से करीब एक 17 फायर टेंडर्स को बुलाया गया है जो आग पर काबू पाने में जुटे है। आग की चपेट में आकर झुलसने दो बच्चों के मौत हुई है। सीएफ़ओ अरुण कुमार का कहना है कि पूर्ण रूप से आग बुझाने के बाद सर्च अभियान चलाकर देखा जाएगा कि कहीं कोई और कैजुअल्टी तो नहीं हुई है? आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।