Billy Stanlake, Reece Topley rejects Chennai's offer to play in IPL 2021| Oneindia Sports

  • 3 years ago



Chennai Super Kings are not in a good shape with less than a week to go for the start of the Indian Premier League. After Josh Hazlewood pulled out of the lucrative tournament, due to the sharp rise in the number of COVID-19 cases in Maharashtra. Since CSK has been looking for his replacement. According to a report in TOI, the Australian pacer Billy Stanlake was approached by CSK, but he turned down the offer for the same reason. As per the same report, other fringe players were also approached by the CSK management, but no one came up with a positive reply. This means CSK is in a fix, something similar to last year.

चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब उनके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल से नाम वापस ले लिया. जोश हेजलवुड को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया था. ताकि वो तेज गेंदबाजी अटैक को संभाले. उसकी अगुवाई करें. पर ऐसा न हो सका. आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले जोश हेजलवुड ने अपना नाम वापस ले लिया. कहा कि बिजी शेड्यूल होने की वजह से खेल नहीं पाऊंगा. आगे ऑस्ट्रेलिया के लिए कई सीरिज खेलने है. आईपीएल खेलने से अच्छा है कि घर पर परिवार के साथ वक्त बिताऊं. ये कहना था जोश हेजलवुड का. उनकी भी बात सही है. पर आखिरी समय पर नाम वापस लेने की वजह से फ्रेंचाईजी को परेशानी झेलनी पड़ती है. चाहे कोई भी खिलाड़ी क्यों न हो?

#CSK #JoshHazelwood #IPL2021

Recommended