भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के परिवार में चुनाव को लेकर बगावत

  • 3 years ago
भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के परिवार में चुनाव को लेकर बगावत
#Bhajpa vidhayak ke #Ghar me #Chunav ko lekar #Bagawat
भदोही जिले की पंचायत चुनाव में भाजपा विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी के भाई-भतीजो ने भाजपा से बगावत कर अपना नामांकन कर दिया है। विधायक के एक भाई और दो भतीजो ने अलग अलग वार्ड से अपना नामांकन कर दिया है। विधायक के भाई-भतीजो का दावा है कि उनका विधायक से कोई लेना देना नही है और सबका अपना अपना अलग बिजनेस है। विधायक के भाई और भतीजो ने भाजपा से टिकट के लिए आवेदन किया था लेकिन टिकट न मिलने बाद भी उन लोगों ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है।