तेज धूल भरी हवा के बीच तापमान पंहुचा 37 डिग्री

  • 3 years ago
तेज धूल भरी हवा के बीच तापमान पंहुचा 37 डिग्री
#Tezdhoopkesath #mausam #temprature 37degree
मेरठ और पश्चिमी उप्र के आसपास के जिलों में तेज धूलभरी आंधी के साथ तापमान भी 37 डिग्री पर टिका हुआ है। इसके चलते जहां वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर सांस के रोगियों को भी तेज हवा से काफी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। बता दे कि मौसम विभाग ने पहले ही मार्च के अंतिम दिन और अप्रैल के प्रथम सप्ताह में तापमान में वृद्धि की आशंका जताई थी। इन दिनों अकसर तेज हवाओं के साथ धूल का गुबार देखने को मिलता है। मौसम विभाग ने पहले ही मेरठ और एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में आंधी का अनुमान जताया था। मेरठ में आज सुबह से ही काफी तेज हवा चल रही है। हवा की रफ्तार मेरठ में 16 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है। वहीं आर्द्रता भी इस समय 40 प्रतिशत के आसपास मापी गई है।