• 4 years ago
शाहजहांपुर। आज होली है। यूं तो देशभर में यह त्यौहार मन रहा है, लेकिन कुछ जगह होली मनाने के तौर-तरीके काफी अलग हैं। कहीं-कहीं होली को लोग कीचड़ और मोरियों की माटी से खेल रहे हैं तो कहीं जूते-चप्पलों से। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जहां लोग जूते-मार होली खेलते दिखे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को जारी किया। आप देख सकते हैं कि रंग में पुते लोग काले-काले नजर आ रहे हैं। हाथों में जूते दिख रहे हैं। काफी लोग कीचड़ में भी सने हैं।

Category

🗞
News

Recommended