हाइम योग के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर योग जन जागरूकता महाभियान

  • 3 years ago
आज शहर की वी०डी० मिश्रा कॉलोनी में योग प्रेमी स्वर्गीया श्रीमती राजश्री मालपानी जी (धर्मपत्नी डॉ० डी०एन० मालपानी जी) की स्मृति में उनकी सहयोगी और योगप्रेमियों के द्वारा प्रायोजित हाइम योग की दो दिवसीय नि:शुल्क योगाभ्यास एवं योग चर्चा सत्र का शुभारंभ हुआ। आज योग चर्चा में सर्वाइकल, स्पॉन्डिलाइटिस, मोटापे, हाइपरटेंशन, थायराइड, एसीडिटी, स्त्री रोगों (सामान्य और जटिल) से बचाव हेतु योग क्रियाओं को कैसे करें इस बारे में चर्चा हुई एवं उनको करने के पारंपरिक तरीके, विभिन्न रोगों में योग के लाभप्रद अभ्यास क्रम एवं जीवनशैली, आहार-विहार के संबंध में योग प्रेमियों को बताया गया। हाइम योग की सदस्य प्रीती शुक्ला और पारुल सहयोग रहा। कार्यक्रम में ज्योति श्रीवास्तव जी, दीपा जी, अरुणिमा वाजपेई जी, किरण मिश्रा जी, मिली गुप्ता जी, सुमन जी सहित जान्हवी जी की उपस्थित रहीं।

Category

🗞
News

Recommended