गन्ना किसानों के भुगतान की समस्या को विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष को बताई

  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी:-प्रदेश अध्यक्ष के सामने पलिया विधायक रोमी साहनी ने प्रमुखता से उठाया गन्ना किसानों के भुगतान न होने का मुद्दा,गोला और पलिया की चीनी मिलों को खड़ा किया कटघरे में कहा कि - अध्यक्ष जी चीनी मिल के अधिकारियों को बुलाइये, डाँटिये और उनसे किसानों के भुगतान को कहिये।

Recommended