गन्ना भुगतान और नौकरी को लेकर विधायक ने किया मिल का घेराव

  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी- किसानों का गन्ना भुगतान तथा क्षेत्र की युवाओं को नौकरी देने की मांगों को लेकर गोला विधायक अरविंद गिरि ने गुलरिया चीनी मिल का घेराव किया। किसानों, युवाओं के साथ विधायक ने मिल में धरना भी दिया। इससे पहले गिरि कुम्भी चीनी मिल में भी इन मांगों को लेकर धरना दे चुके हैं।गोला विधायक अरविंद गिरि मिलों में स्थानीय युवाओं को नौकरी दिए जाने का मुद्दा उठा रहे हैं। उनकी मांग है कि निजी कंपनियां 40 फीसदी पदों पर स्थानीय युवाओं को भर्ती करें। इसके लिए उन्होंने एक पत्र भी चीनी मिलों को लिखा था। विधायक ने कहा कि फैक्ट्री लगने से लोगो में खुशी थी कि अब क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा लेकिन मिल युवाओं के उम्मीदों पर खरी नही उतरी तथा बाहरी लोगों को नौकरी देकर लोकल के लोगो के साथ धोखा दिया है। मिल की तरफ से जीएम केन ने सफाई देते हुए कहा कि किसानों और मिल का चोली दामन का साथ है।

Recommended