गन्ने की पराली जलाते समय लगी आग, हजारों रुपयों का गन्ना जलकर हुआ खाक

  • 3 years ago
सीतापुर: रामकोट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेडवा मजरा उलुवापुर में गन्ने की पराली जलाते समय आग लग गई जिससे लगभग 1 एकड़ गन्ना जलकर खाक हो गया काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका भीमराव पुत्र श्री अरुण कुमार निवासी उलुवापुर ने बताया लगभग 50 कुंतल गन्ना जो खेत में छिला हुआ पड़ा था वह सब जल गया है जिससे हमारा काफी नुकसान हुआ है वही हरिप्रसाद पुत्र प्रकाश निवासी टेडवा ने बताया उनका गन्ना लगभग आधा एकड़ जो खेत में खड़ा था जिसे जलने से उनका भी नुकसान हुआ है भीमराव ने बताया उन्हीं के गांव उलुवापुर के शिव प्रसाद पुत्र भिखारी जो अपने खेत में पराली जला रहे थे पराली जलाते समय जब आग पर काबू न पा सके तो वहां से छोड़कर भाग गए टेडवा गांव के कुछ लोग अपने खेत में काम कर रहे थे और वहीं पड़ोस में नहर में कुछ लोग स्नान कर रहे थे जब उन लोगों ने देखा और नहर से बाल्टी भर भर कर आग को बुझाया जिससे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Recommended