हरदोई: गन्ने का अवशेष जलाते समय लगी आग, 50 बीघा गन्ना जलकर खाक

  • 4 years ago
हरदोई के हरियावा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले उतरा गांव में किसान द्वारा गन्ने के खेत में अवशेष को जलाने के दौरान लगी आग से आसपास के खेतों में लगभग 50 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। लोगों ने पुलिस और फायर सर्विस को सूचना दी, हालांकि फायर सर्विस पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। लेकिन जहां एक तरफ किसानों द्वारा पराली जलाने के मामले सामने आ रहे थे। वहीं अब गन्ने के अवशेष जलाने से प्रदूषण भी बढ़ रहा है, जिस पर रोक लगाना बेहद जरूरी है।

Recommended