अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिला अस्पताल का यह है हाल

  • 3 years ago
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिला अस्पताल का यह है हाल
#Atyadhunik suvidha se lais #Aspatal #yah hai haal
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिला अस्पताल में संसाधनों की कमी तो नहीं है, मगर इन्हें संचालित करने में तमाम तकनीकी बाधा के चलते जरूरतमंदों को लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। अस्पताल के दो एक्सरे मशीन में एक खराब है। थायराइड जांच के लिए स्थापित मशीन कमरे में बंद है। इसका कारण जांच के लिए प्रयुक्त होने वाला रीजेंट ही नहीं है। यह सबकुछ साल भर से चल रहा है, मगर जिम्मेदार चुप्पी साधे हैं।

Recommended