Delhi Budget 2021: Kejriwal Government ने आजादी के 75वें साल को लेकर बनाया ये प्लान | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Arvind Kejriwal government of Delhi presented its budget on Tuesday. Deputy CM and Finance Minister Manish Sisodia made many important announcements. Manish Sisodia said that in the 75th year of independence, I salute this budget in the House and nominate it as a patriotic budget. During this, Manish Sisodia said that in 75 years of independence, the Kejriwal government will install tricolor in 500 spectacular places in Delhi.

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को अपना बजट पेश किया. डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कई महत्वपूर्ण ऐलान किया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं आजादी के 75वें वर्ष में सदन में इस बजट को स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए इसे देशभक्ति बजट के रूप में नामांकित करता हूं. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार आजादी के 75 साल में पूरी दिल्ली में 500 जगहों पर शानदार लहराते हुए तिरंगे स्थापित करेगी.

#DelhiBudget2021 #ManishSisodia #oneindiahindi

Recommended