सागर जिले की तहसील केसली के ग्राम पलोह में बनी सूरजपुरा बांध परियोजना से निकली नहर किसानों को आफत की नहर साबित हो रही है क्योंकि यह नहर काफी बिलंब से बनी और बनी तो किसानों को आफत ही बनी ।
पिछले दिन हुई बारिश में सूरजपुरा बांध नहर में हुए भ्रष्टाचार को पोल खोल दी साथ ही अनेकों जगह अव्यवस्था का आलम भी देखा गया।
किसान कुलदीप यादव ने बताया की पिछले दिन हुई बारिश में नहर उनके खेत में पट गई जिससे उनके खेत में बोया हुआ सोयाबीन को अपने साथ बहाकर ले गई जिसमे उनके लगभग एक से डेढ़ एकड़ की जमीन की फसल चौपाट हुई है ।इसमें किसान के हुए नुकसान का जिम्मेदार कौन होगा।
किसान ने बताया की जब मेने नहर प्रबंधन बालो को जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि इसने हम कुछ नही कर सकते।
~HT.95~
पिछले दिन हुई बारिश में सूरजपुरा बांध नहर में हुए भ्रष्टाचार को पोल खोल दी साथ ही अनेकों जगह अव्यवस्था का आलम भी देखा गया।
किसान कुलदीप यादव ने बताया की पिछले दिन हुई बारिश में नहर उनके खेत में पट गई जिससे उनके खेत में बोया हुआ सोयाबीन को अपने साथ बहाकर ले गई जिसमे उनके लगभग एक से डेढ़ एकड़ की जमीन की फसल चौपाट हुई है ।इसमें किसान के हुए नुकसान का जिम्मेदार कौन होगा।
किसान ने बताया की जब मेने नहर प्रबंधन बालो को जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि इसने हम कुछ नही कर सकते।
~HT.95~
Category
🗞
News