• 4 years ago

Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में रविवार का दिन रैलियों का रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली कर ममता बनर्जी पर खूब हमला बोला. पीएम ने कहा कि बंगाल की जनता ने परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन दीदी और उनके काडर ने जनता का भरोसा तोड़ा है. साथ ही ये भी कहा है कि ममता दीदी की स्कूटी ने नंदीग्राम में गिरना तय किया है, तो हम क्या करें? वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ पद यात्रा की. ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी सरकार रसोई गैस के दाम बढ़ाकर लोगों को लूट रही है. NDTV India is a 24-hour Hindi news channel. NDTV India established its image as one of India's leading credible news channels, and is a preferred channel by an audience which favours high quality programming and news, rather than sensational infotainment.


Category

🗞
News

Recommended