Madhya Pradesh's Culture and Spirituality Minister Usha Thakur has made a strange statement about the corona virus. Insisting on adopting the Vedic way of life, Usha Thakur also claimed on Sunday that during the incense of cow dung at sunrise and sunset, no house should remain infection free ie sanitized for 12 hours with just two sacrifices of cow ghee Can.
मध्यप्रदेश की संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने कोरोना वायरस को लेकर एक अजीब बयान दिया है. ऊषा ठाकुर ने वैदिक जीवन पद्धति अपनाए जाने पर जोर देते हुए रविवार को दावा भी किया कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय गाय के गोबर के कंडे पर हवन के दौरान गो-घी की महज दो आहुतियों से कोई भी घर 12 घंटे तक संक्रमणमुक्त यानी सेनेटाइज रह सकता है।
#MadhyaPradeshNews #MPMinisterUshaThakur #Coronavirus
मध्यप्रदेश की संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने कोरोना वायरस को लेकर एक अजीब बयान दिया है. ऊषा ठाकुर ने वैदिक जीवन पद्धति अपनाए जाने पर जोर देते हुए रविवार को दावा भी किया कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय गाय के गोबर के कंडे पर हवन के दौरान गो-घी की महज दो आहुतियों से कोई भी घर 12 घंटे तक संक्रमणमुक्त यानी सेनेटाइज रह सकता है।
#MadhyaPradeshNews #MPMinisterUshaThakur #Coronavirus
Category
🗞
News