भाजपा विधायक की गिरफ्तारी नहीं होेने पर कचहरी में तालाबंदी

  • 3 years ago
भाजपा विधायक की गिरफ्तारी नहीं होेने पर कचहरी में तालाबंदी
#Bhajpa vidhayak ki #Giraftari ko lekar #court me talabandi
मेरठ अधिवक्ता ओमकार तोमर की खुदकुशी के बाद शुरू हुआ वकीलों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। इस मामले में बीजेपी विधायक दिनेश खटीक सहित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जहां पश्चिम उप्र की सभी जिलों की कचहरी में तालाबंदी की गई। वहीं अब इस मामले में पूरे प्रदेश के अधिवक्ता अब मेरठ बार एसोसिएशन के साथ आ गए हैं। वहीं आज वकीलों ने कचहरी के गेट पर ताला डालकर धरना—प्रदर्शन किया। वकीलों ने आज कचहरी में तालाबंदी कर दी और सभी वकीलों के चेंबर को बंद कराकर कचहरी के मुख्य पश्चिमी द्वार धरने पर बैठ गए। इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बता दे कि इस मामले में मेरठ कचहरी में अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन पहले से ही शुरू है। इसी के साथ वकीलों ने एडीजी से मिलकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

Recommended