पीसीएफ के जिला प्रबंधक ने इस वजह से सीएम को भेजा त्याग पत्र

  • 3 years ago
पीसीएफ के जिला प्रबंधक ने इस वजह से सीएम को भेजा त्याग पत्र
#PCF ke jila prabandhak ne #Cm ko bheja tyag patra
ललितपुर। उच्च अधिकारी अपने ही अधीनस्थ अधिकारी का उत्पीड़न करने में इसलिए लगे हुए हैं कि निचले स्तर का अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना चाहता है और उच्च अधिकारी उसे शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं करने दे रहे। इसलिए उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न हो रहा है जिसके लिए उसने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा । जिसमें उसने नौकरी से त्यागपत्र देकर नौकरी त्यागने की भी बात कही है। हालांकि जैसे ही यह मामला आम लोगों की नजर में आया तो हड़कंप मच गया साथ ही अधिकारियों में भी उथल पुथल की स्थिति देखी जा रही है । उच्च अधिकारियों द्वारा अपने ही निचले स्तर के अधिकारी का उत्पीड़न करने का हाल ही में ताजा मामला जिला मुख्यालय स्थित पीसीएफ केंद्र ललितपुर का है।

Recommended