R Ashwin needs six wickets to complete 400 test wickets in his career | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Ravichandran Ashwin, currently on 394 Test wickets, is on the verge of becoming the second fastest bowler to 400 scalps. If Ashwin can take six or more wickets in the 3rd Test between India and England starting later this week, he will beat Sir Richard Hadlee of New Zealand and Dale Steyn of South Africa, who are tied at second position.Steyn and Hadlee had taken 80 Tests to reach the mark. If Ashwin joins club 400 in the Day/Night Test in Motera, he would reach the mark in his 77th Test. Sri Lanka legend Muttiah Muralitharan is at the top of the list as he had taken 72 Tests to claim 400 wickets.

आर अश्विन, गजब फॉर्म में हैं. कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. और बल्लेबाजी भी. आर अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में बढ़िया गेंदबाजी की थी. और बल्लेबाजी तो सबने देख ही ली थी. आर अश्विन अब मोटेरा टेस्ट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. दरअसल, आर अश्विन अपने 400वें टेस्ट विकेट से मात्र 6 विकेट दूर है. यानी उन्हें सिर्फ एक विकेटों का छक्का लगाना बाकी है. और 400 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले वो चौथे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. और तीसरे भारतीय स्पिनर भी. गौरतलब है कि चेन्नई में खेले गए टेस्ट में अश्विन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. 8 विकेट हासिल करने के साथ इस खिलाड़ी ने शतक भी जमाया था. टेस्ट में अश्विन के विकटों की संख्या 394 हो गई है और 6 विकेट चटकाने के साथ ही वह 400 विकेट लेने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

#Ashwin #INDvsENG #Motera
Recommended