India Vs England 1st Test: R Ashwin completes 200 wickets Under Kohli's Captaincy | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
R Ashwin has added a new milestone in his career as India's magical leg spinner completed 200 wickets under Kohli's Captaincy. R Ashwin become the second fastest spinner after muralitharan to take 200 wickets in Any's captaincy. He took only 34 test to out 200 batsman.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है. बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट झटके. इसके बाद दूसरी पारी में भी अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरूआती तीन विकेट निकालकर अंग्रेजों की कमर ही तोड़ दी. अश्विन ने विराट कोहली की कप्तानी में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. इस मुकाम को हासिल करने में उन्होंने 34 टेस्ट मैच का सहारा लिया है. इतने ही टेस्ट मैच में महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने रिकी पोंटिंग की कप्तानी में खेलते हुए 200 विकेट पूरा किये थे. इससे पहले अश्विन एमएस धोनी की कप्तानी में भी खेल चुके हैं. वैसे आपको बता दें, इस लिस्ट में पहली पायदान पर मुथैया मुरलीधरन हैं. जिन्होंने सनथ जयसूर्या की कप्तानी में सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लिए थे.

Recommended