मांगों के समाधान के लिये आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

  • 3 years ago
शाजापुर। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ एवं मिनी कार्यकर्ता व सहायिका महासंघ द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया गया और प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर मांगे पूरी कराने का आग्रह किया ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया गया है। ज्ञापन में विभिन्न मांगों का उल्लेख किया गया है। जिसमें प्रमुख रुप से कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग शामिल है वहीं अन्य कुछ मांगे भी कार्यकर्ताओं की है। जो लंबे समय से चली आ रही है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम शासन के हर महत्वपूर्ण अभियान में मुख्य भूमिका निभाते हैं फिर भी हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी वह विभिन्न प्रकार से विरोध करते रहेंगे।