अपने परिवार के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में न्याय के लिये दर-दर भटकती पीड़ित महिला

  • 4 years ago
अमेठी जिले के कोतवाली अमेठी के ग्रामसभा पूरे हरिबक्स महमदपुर का है जहाँ मई के महीने मे आम तोड़ने का विवाद हुआ था जिसकी सूचना थाने तक पहुंची जिसमे विविध कार्यवाही की गई। लेकिन कुछ दिनो बाद पता चला कि दो लड़कियों का बालात्कार भी हुआ है। परिवार सुनकर परेशान हो उठा। उसने इसकी जानकारी लेनी चाही तब तक पुलिस ने कुछ लोगों को उठाकर जेल भेज दिया। आपको बता दे कि यह मामला सरकारी जमीन को लेकर पिछले कई वर्षों से अमेठी प्रशासन के पास चल रहा है। ग्रामसभा में एक सरकारी तालाब की जमीन पर गांव के ही कुछ दबंग मिलकर कब्जा कर लिए थे। जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने अमेठी तहसील, ब्लॉक व जिलाधिकारी के यह कि थी। तो उसपर प्रशासन की तरफ से कार्यवाही हुई और गांव के प्रधान ने उस तालाब पर कार्य करवा दिया और तालाब और सार्वजनिक रास्ता बना दिया। लेकिन दबंग लोग उस पीड़ित परिवार को परेशान करना नही भूले और आये दिन कोई न कोई बहाना लेकर झगड़ते रहते थे। लेकिन पीड़ित परिवार के लोगो को अवैध तरीके से फसाने की साजिश रचने लगे। उसी पीड़ित परिवार को अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने का झूठा आरोप लगाया।

Recommended