अजीत कांड के आरोपी माफिया कुंटू सिंह को भेजा गया दूसरे जेल
#ajeet singh kand ke #Aaropi ko #bheja gya #Dusre jail
आजमगढ़ हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुख्यात अपराधी माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। उसकी करोड़ों की संपत्ति जब्त करने के बाद अवब शासन ने उसे आजमगढ़ जेल से कासगंज जेल स्थानान्तरित कर दिया है। कासगंज पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीची कुंटू को अपने साथ ले गयी। वहीं नए जेल अधीक्षक की भी जिल कारागार में तैनाती कर दी गयी है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर निवासी माफिया कुंटू सिंह पुत्र रूद्र प्रताप सिंह लंबे अर्से से जिला कारागार में निरुद्ध है। उसके खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या का आरोप भी कुंटू सिंह पर है। हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह भी कुंटू का खास हुआ करता था लेकिन पूर्व विधायक की हुई हत्या के बाद अजीत सिंह ने कुंटू से अपना नाता तोड़ लिया और सिपू हत्याकांड का मुख्य गवाह बन गया था।
#ajeet singh kand ke #Aaropi ko #bheja gya #Dusre jail
आजमगढ़ हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुख्यात अपराधी माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। उसकी करोड़ों की संपत्ति जब्त करने के बाद अवब शासन ने उसे आजमगढ़ जेल से कासगंज जेल स्थानान्तरित कर दिया है। कासगंज पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीची कुंटू को अपने साथ ले गयी। वहीं नए जेल अधीक्षक की भी जिल कारागार में तैनाती कर दी गयी है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर निवासी माफिया कुंटू सिंह पुत्र रूद्र प्रताप सिंह लंबे अर्से से जिला कारागार में निरुद्ध है। उसके खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या का आरोप भी कुंटू सिंह पर है। हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह भी कुंटू का खास हुआ करता था लेकिन पूर्व विधायक की हुई हत्या के बाद अजीत सिंह ने कुंटू से अपना नाता तोड़ लिया और सिपू हत्याकांड का मुख्य गवाह बन गया था।
Category
🗞
News