• 4 years ago
गाँव मे मकान बनवाना है तो पहले पास करवाना होगा नक्शा, नही तो...
#Gaav me bhi #Ghar banwane ka #Pass karwana hoga naksha
मिर्ज़ापुर अगर आप गाँव मे मकान या दुकान बनवाने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए ! वरना जुर्माना के साथ ही आपको जेल जाना पड़ सकता है । इससे बचने के लिए पहले जिला पंचायत से नक्शा आपको जिला पंचायत से पास कराना पड़ेगा।जिसके लिए आवासीय 25 रुपया तो कामर्शियल 50 रुपया प्रति वर्गमीटर अदा करना पड़ेगा।जिला पंचायत ने दो साल पहले इस नियम को लागू किया था।मगर अब इसे सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है। जिले के नगर पालिका सीमा से बाहर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए भी नक्शा पास कराने के बाद ही भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाएगी । करीब दो वर्ष से लागू इस नियम के तहत अब हर प्रकार के भवन और प्लाटिंग का नक्शा पास कराना अनिवार्य कर दिया गया है ।

Category

🗞
News

Recommended