Australia announce Test and T20I squad for South Africa, New Zealand series | Oneindia Sports

  • 3 years ago
The Australian cricket team has announced the squads for the New Zealand Twenty20 International series and for the three-Test tour to South Africa. Australia will play five Twenty20 Internationals in New Zealand while the three-Test series will be the final assignment for the Aussies in the ICC World Test Championship cycle.

कोरोना वायरस महामारी के कारण अगले कुछ साल के लिए क्रिकेट कैलेंडर काफी व्यस्त है। ऐसे में क्रिकेट बोर्डों ने एक नया रास्ता अपना लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साथ दो टीमों का ऐलान किया है, जो अलग-अलग देशों का दौरा करेंगी। हालांकि, दोनों टीमों अलग-अलग फॉर्मेट की हैं और कप्तान भी अलग हैं। एक टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई है, जबकि एक टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई है।वेड को जहां टी20 टीम में चुना है। वहीं, एलेक्स कैरी को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

#AustraliaTest #T20ISquad #TestSquad

Recommended