Tandav Controversy: 'तांडव बाजों' पर यूपी पुलिस का शिकंजा, देखें रिपोर्ट

  • 3 years ago
वेब सीरीज तांडव विवादों में घिर चुकी है. सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुंबई और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार को धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के मामले दर्ज किए गए हैं. यूपी पुलिस की एक टीम अली अब्बास व लेखक गौरव सोलंकी के मुंबई स्थित घर पहुंची. इसके बाद टीम अमेजन के कार्यालय में भी जाएगी. एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली
#webseriesTandav #TandavControversy #Saifialikhan #UPpolice